निशान जा रहे युवक की टैक्टर के चपेट में आने से हुई मौत,परिवार हुआ बे सहारा

0
0

घूरपुर (प्रयागराज)  घूरपुर थाना क्षेत्र के घूरपुर बाजार में निशान में जा रहे एक युवक की ट्रैक्टर से गिरकर हुई मौत । मिली जानकारी के अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भीटा के पूर्व प्रधान विद्याधर दिवेदी के घर से शनिवार को निशान जा रही थी । जिसमें बड़े खुशी के साथ गांव के ही भाई लाल आदिवासी पुत्र हर्ष नारायण आदिवासी उम्र 45 वर्ष निशान में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर पर बैठ गया । उसको क्या पता था कि आज जिस निशान में शामिल होने के लिए निकले हैं वह मेरे लिए आज अंतिम निशान होगी । जबकि जिस ट्रैक्टर पर भाई लाल बैठा हुआ था वह ट्रैक्टर लालापुर रोड से जैसे ही प्रयागराज की ओर मुड़ा चौराहे से महज 100 मीटर आगे ट्रैक्टर पहुंचा ही था कि उसने ट्रैक्टर चालक से रुकने की आवाज दी जब तक ट्रैक्टर चालक कुछ समझ नहीं पाता और उसी दौरान भाई लाल ट्रैक्टर से उतरने लगा तभी वह ट्रैक्टर के चपेट में आ गया और टैक्टर उपर निकल गया । जिससे भाई लाल की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था और भाई लाल की पत्नी प्रभावती देवी दहाड़े मारकर रो रही थी कि हमारे बच्चों का अब पालन पोषण कैसे होगा । बताया जाता है कि भाई लाल के पांच पुत्र जिसमें राजेश, ब्रिजेश, राजन, साजन और एक पुत्री सविता है । जबकि भाईलाल ही अपने घर के बच्चों को पालन पोषण करने के लिए अकेला व्यक्ति था जोकि मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकार से अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। घटना स्थल पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया और मौके से ट्रैक्टर पकड़कर घूरपुर थाने ले गई और चला चालक मौके से फरार हो गया । जबकि समाचार लिखे जाने तक आपस में लोग समझौते की बात कर रहे थे ।

प्रयागराज से महावीर सिंह की खबर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें