ठेकम / आजमगढ़,ब्लॉक ठेकमा बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरायमोहन बनवासी बस्ती में आज पूर्व डीएम एनपी सिंह आजमगढ़ बनवासी बस्ती में आए जिनमें मुशहर समाज को काफी दिशा निर्देश दिये और उन्होंने कहा हम हर गरीब के बीच में जाना व रहना पसंद करते हैं मुझे गरीबों की सेवा में जितना आनंद आता है और आ रहा है मैं डीएम पोस्ट पर था तो मैं उलझनो में पड़ा रहता था अब सुकून है मैं लोगों के बीच जाकर आराम से बातें कर सकता हूं और कर भी रहा हूं एनपी सिंह ने बताया कि मैं मुशहर समाज को काफी आगे ले जाना चाहता हूं इस मुशहर समाज बस्ती में मैं लोगों को आईएसपीसीएस रैंक पर देखना चाहता हूं इस बस्ती में मैं कुछ बच्चों को सुन लूंगा अपनी तरफ से परीक्षा करवा कर बच्चों को इसका स्कॉलरशिप व कोचिंग तक का व्यवस्था बनाऊंगा
मुझसे जितना प्रयास होगा मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगा वहीं पर बनवासी ग्रामीणों ने बताया कि एन पी सिंह साहब अपने पद पर थे तो हमें काफी लाभ मिलता था और हमारी समस्याएं तुरंत सुलझ जाती थी हमारी सुनवाई हो जाती थी लेकिन जब से साहब रिटायर हुए हैं तब से कोई भी अधिकारी हमारी समस्याओं व हमारी बातों को संज्ञान में नहीं लेता और ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व डीएम एनपी सिंह यह हमारे गांव में हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय खुलवाएं जिससे हमारे बच्चे पढ़े लिखे और आगे बढ़े कामयाब हो और हमारे गांव में सामुदायिक भवन वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र बनवासी मोहल्ला सराय मोहन विकासखंड ठेकमा आजमगढ़ में बनवाएं हमें साहब अनेकों योजनाओं से जुड़े रहते थे हम साहब के आभारी हैं साहब हमारे वनवासी समाज के लिए हर वक्त सक्रिय रहते थे और अब रिटायर के बाद भी सक्रिय हैं और साहब हम लोगों से मिलने के लिए हमारे गांव में आए हैं
