पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे अभियुक्त अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार,दूसरा साथी फरार

0
0

आजमगढ़/फूलपुर/दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडे अपने पुलिस फोर्स के साथ सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे के करीब पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये हत्या,लूट, डकैती, वाछिंत, वारण्टीं, इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान के तहत मार्टिनगंज बाजार में मौजूद थे कि मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल से दो लोग भादो की तरफ से पक्की सड़क मार्ग से ग्राम चितारा महमूदपुर की तरफ़ जा रहे हैं,जो गौ तस्कर हैं एवं उनके पास अवैध असलहा हैं। मुखबीर की सूचना पर दीदारगंज थानाध्यक्ष मुखबीर की साथ चितारा महमूदपुर रोड़,भादो मोड़ से निकासीपुर माइनर पुलिया के पास आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे कि कुछ ही देर मे भादो की तरफ से एक बाइक सवार दो लोग आते हुये दिखाई दिये तो पुलिस रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर अचानक मोटर साइकिल को पीछे की तरफ मोड़ने लगा कि मोटर साइकिल लडखड़ा गयी और पीछे बैठे व्यक्ति ने मोटर साइकिल से कूदकर पुलिस वालो के उपर तंमचे से फायर करते हुए खेतो की तरफ भागने लगा तभी पुलिस वालो ने दौड़ाकर (नहर) पुलिया से करीब 50 मीटर की दुरी पर धान की खेत मे पकड लिया और दुसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भादो की तरफ मोटर साइकिल लेकर भागने मे कामयाब रहा। पकडे गये व्यक्ति से पूछा ताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मेरा नाम इरफान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ नाटे निवासी ग्राम चितारा महमुदपुर का रहने वाला हूं। जिसकी तालाशी लेने पर दाहिने हाथ से एक अदद तमंचा .315 बोर देशी कट्टा, एक अदद खोखा कारतुस पहने हुये पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। फरार अभियुक्त के बारे में कडाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्त उसका नाम सद्दू पुत्र सिराजुल सा0 चितारा महमूदपुर का था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही दीदारगंज थाने में मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मौजूद कांस्टेबल मोनू यादव , मनीश खरवार, दिवाकर सिह, उमाशंकर पटेल थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें