बखरा में कोटेदार और प्रधान द्वारा की जा रही है मनमानी राशन लेने पहुंचे लोगों को डांट कर भगाया गया

0
0

बखरा/फूलपुर/ थाना क्षेत्र सरायमीर ग्रामसभा बखरा चक उदबन शेखपुर में लगभग 26 घर ऐसे हैं जिनके यहां बिजली राशन और रास्ते की समस्या है वहीं लोग लगभग 1 से 2 फुट गहरे पानी में चल कर जाते हैं अपने घर,

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि राशन के लिए कोटेदार के पास जाते हैं तो कोटेदार डांट कर भगा देता है और रास्ते के लिए प्रधान के पास जाते हैं तो प्रधान गाली देते हैं और मारते पीटते हैं और बिजली के लिए पुष्पनगर पावर हाउस पे गए थे तो हाउस वाले पैसे की मांग कर रहे थे


देखा जाए तो आज समय भाजपा सरकार में जगह-जगह जांच चल रही है क्या ऐसे प्रधान और ऐसे कोटेदार की जांच क्यों नहीं की गई क्या इन लोगों से अधिकारी डरते हैं बखरा चक उदबन शेखपुर में प्रधान और कोटेदार द्वारा लोगों को सताया जा रहा है और यहां शासन प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें