बनारस रेल इंजन कारखाने के पूर्वी गेट पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन

0
0

वाराणसी :- कोविड टीकाकरण अभियान की निरंतरता में आज दिनांक 19 मार्च 2021 को सुबह 09:00 बजे हेल्थकेयर टीम केंद्रीय चिकित्सालय, बरेका, द्वारा रेल कर्मियों के लिए कारखाने के पूर्वी गेट पर स्थित फर्स्ट एड पोस्ट पर कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत 509 रेल कर्मियों को टीका लगाया गया। विदित हो कि टीकाकरण अभियान से रेलवे कर्मचारियों सहित गैर-रेलवे कर्मचारी भी लाभान्वित हो रहे है । आज टीकाकरण अभियान के तहत कुल 678 व्यक्तियों का टीकाकारण किया गया।

आज टीकाकरण के सभी लाभार्थियों को पहले दस्तावेजों के पंजीकरण और सत्यापन के लिए प्रतीक्षालय में बैठाया गया । तत्पश्चात, लाभार्थियों को वेटिंग हॉल से पूर्व-निर्धारित योजना के अनुसार एक-एक करके टीकाकरण के लिए भेजा गया । टीकाकरण केंद्रों में प्रवेश करने से पहले पंजीकृत लाभार्थियों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा फिर से सत्यापित किया गया । उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार टीका लगाया गया । किसी भी आपात स्थिति में उपचार के लिए प्रत्येक टीकाकरण वाले व्यक्ति को आधे घंटे तक देख-रेख में रखा गया ।
यह कार्यक्रम बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत मल्लिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / प्रशासन डॉ. देवेश कुमार की सघन निगरानी में हुआ । बरेका चिकित्सालय के कर्मियों के सक्रिय योगदान से यह कार्यक्रम सफल रहा । बृहद टीकाकरण अभियान से महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने प्रसन्नता व्यक्त की व इसी प्रकार का अभियान चलाकर आगे भी टीकाकरण को और अधिक बढ़ाए जाने हेतु बरेका चिकित्सकों को प्रेरित किया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें