आजमगढ़/पल्हना: रसात के साथ आंधी तूफान होने के कारण किसानों के फसल भारी नुकसान नजर आए किसान अपनी फसल को तैयार करने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करता है उस पर यह प्राकृतिक आपदा कहर लेकर आई रात में हुई बारिश और आंधी तूफान के कारण किसान की फसल गिर गई किसान जब सुबह उठकर अपने खेत में देखने के लिए गया तो उस पर मानो दुख का पहाड़ ही गिर गया किसानों का कहना है कि इतनी महंगाई में हम लोग कैसे-कैसे खेती करते हैं उस पर यह बरसात आंधी तूफान बर्बाद कर गई किसानों का कहना है कि जो फसल गिर गई है उस फसल का होना मुश्किल ही है वही जो लोग पीछे से बुवाई कराए थे उनके लिए बड़ी राहत है लेकिन उन्हें भी डर सता रहा है कि इस वर्ष का यही सिलसिला चलता रहा बरसात तूफान का तो इस वर्ष काफी नुकसान किसानों को उठाना पड़ सकता है जो बहुत ही दुखद है किसानों के लिए
In

