बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान ,सुरक्षा, तरक्की आदिको लेकर माननीय सतीश चंद्र मिश्रा की विचार गोष्ठी संपन्न

0
0

कादीपुर/ सुलतानपुर बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा, तरक्की आदि को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि बसपा महासचिव माननीय सतीश मिश्रा , संयोजक डॉक्टर ओपी त्रिपाठी पूर्व एमएलसी ,तथा निवेदक बीएसपी के पूर्व विधायक माननीय भोलू राम जी थे।
191 विधानसभा कादीपुर सुलतानपुर के बहुजन समाज पार्टी के अनेक नेता वह गणमान्य व्यक्तियों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सन 2022 में माननीया बहन जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखने का संकल्प लिया। ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।
वक्ता के रूप में सबसे पहले माननीय नकुल दुबे पूर्व राज्य मंत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया सन 2022 में प्रबुद्ध समाज बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा ।माननीय मुख्य अतिथि के पर आगमन पर ब्राह्मण और आचार्यों ने शंखनाद करते हुए यह नारा दिया ब्राह्मण शंख बजाएगा हाथी लखनऊ जाएगा। माननीय मुख्य अतिथि जी को कई लोगों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया पूर्व विधायक माननीय भगेलू राम जी ने पार्टी का चिन्ह भेंट करके माननीय मिश्रा जी का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बताया की इस अराजकतावादी सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों और दलितों का अपमान हुआ और इस सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का एनकाउंटर किया गया
उन्होंने बताया कि इस सरकार में ब्राह्मणों का परचम शून्य हो गया है। अगर सम्मान पाना है तो 13 % ब्राह्मण और 23% दलितों को एक होकर बसपा की सरकार बनानी होगी ।उन्होंने बताया कि यह सरकार साढ़े चार वर्षों में राम मंदिर की केवल नीव भी नहीं भरवा पायी। उन्होंने लोगों को बताया कि अगर हमारी अगुवा बहन मायावती जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो सबसे ज्यादा ब्राह्मणों और दलितों का सम्मान होगा ।जब जब बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तब तब ब्राह्मण समाज को मंत्री बनाकर उनका सम्मान किया गया है लेकिन पूर्वर्ती सरकारों सपा ,भाजपा व कांग्रेस ने ब्राह्मणों को गुलदस्ता की तरह यूज़ किया है उन्होंने यहां पर है अभी कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने नौजवानों को दो लाख नौकरियां देने का वादा किया नौकरी तो नहीं दे पाए लेकिन पुरानी नौकरियां भी छीन लिया। और नौजवानों से कहा की तुम लोग पढ़े-लिखे हो जाकर पकोड़ा बेचने का काम करो।
गैस सिलेंडर ₹200 मे था उसको 1000 कर दिए, डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। किसानों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन में 500 लोगों की जाने चली गई लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ 2-4 पूजी पतियों को खुश करने में लगी हुई है आज पूरे भारत के जितने भी सरकारी संस्थान हैं रेल, एयर इंडिया, लाल किला बैंक, एलआईसी,किसानों की जमीन सब इन्हीं पूजी पतियों के हाथ में बेच दिया है। और वहां से मोटी रकम लिया है इसलिए सन 2022 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है और अपने सम्मान को वापस लाना है और बहन जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।

रिपोर्ट–मंत्री कुमार चीफ ब्यूरो केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In