बाधित मार्ग को किया गया सक्रिय

0
0

 

सुल्तानपुर- देहात कोतवाली पुलिस की सक्रियता से बहाल हुआ लखनऊ वाराणसी रेल ट्रैफिक और लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर वाहनों का आवागमन। पखरौली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक से रेलवे का गर्डर गिरने से बाधित हुआ था सड़क और रेल यातायात। रेलवे सुरक्षा बल की निष्क्रियता पर सक्रिय‌ हुई देहात कोतवाली पुलिस, आधे घंटे तक बाधित हुआ यात्री और मालगाड़ियों का आवागमन। देहात कोतवाली क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ा मामला। घटना के बाद सुल्तानपुर जंक्शन और पखरौली स्टेशन पर रोकी गई थी ट्रेनें। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले,आरपीएफ टीम के समय पर नहीं आने पर थाने की पुलिस लगाकर बहाल कराया गया रेल और सड़क ट्रैफिक।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें