नेवादा अम्बेडकर नगर
ग्राम पंचायत मढ़वरपुर (रकबा) ग्राम प्रधान से मांगा गया जन सूचना अधिकार के तहत रिपोर्ट। ग्रामीणों ने लगाया फ़र्ज़ी तरीके से धन निकालने का आरोप। यह मामला भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़वरपुर (रकबा) का है यहाँ पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रधान विजय लक्ष्मी पत्नी उमेश यादव, रोजगार सेवक लक्खीचन्द यादव, सेक्रेटरी रहे अखिलेश कुमार गौड़ की मिलीभगत से बिना खड़ंजा लगायेे ही लाखों रुपये निकाल लिया गया है। कागज में खड़ंजा दिखाया गया है। सूर्यभान के घर से राम कुमार के घर तक खड़ंजा मार्ग जबकि अभी तक खड़ंजा नहीं लगा है। जांच होने के डर से ग्राम प्रधान ने इस सत्र में कुछदिन पहले ईंट गिरवाकर खड़ंजा लगाने की कोशिश की ताकि ये छिपाया जा सके लेकिन गांव वाले के कड़े आपत्ति से खड़ंजा नहीं लग पाया । गांव वालों का कहना है कि जबतक जांच नही हो जाती तब तक खड़ंजा नही लगेगा । जब कागज में खड़ंजा है तो दुबारा खड़ंजा क्यों लगाया जा रहा है। इसकी हकीकत सरकार के सामने आने के बाद ही कोई कार्य होगा। वंशराज के चक से तीजू के चक तक मिट्टी कार्य 2 दिन में पूर्ण लेकिन 14 दिन का भुकतान किया गया है। इसी क्रम में पिच मार्ग से धर्मराज के घर तक 3 दिन मिट्टी कार्य लेकिन 14 दिन का भुकतान कराया गया। इस तरह से विभिन्न कार्य मे 449464 रुपये निकाला गया। लोगों का कहना है कि लगभग 1 माह हो गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान रोजगार सेवक सेक्रेटरी सब मिले हुए हैं। शौचालय में काफी घपला हुआ है। किसी पर छत नही है तो किसी शौचालय का टाकी , सिलाफ़ नही है और पैसा निकाल लिया गाया । स्कूल में पौध रोपण में काफी पैसा निकाल लिया गया है । ये सबका आरोप गांव के 50 सो लोगों ने लगाया है। जिसमे अजीत यादव, नीरज, सतीश ने एप्लिकेशन दिया है। और दुर्गा प्रसाद मौर्य, मुंशीलाल, चंद्रशेखर यादव, अजय यादव, संजय श्रीवास्तव, खजानचंद मौर्य, प्रदीप गौड़,लालती देवी,सुमन,गायत्री देवी, निरंजना, प्रभावती, एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने जांच की मांग की हैं ।
