बिलासपुर :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला के खिलाफ अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए अवैध रूप से धन इकट्ठा कर रही थी. महिला के पास से फर्जी रसीदें बरामद की गई थीं. महिला के खिलाफ अवैध रूप से चंदा एकत्रित करने के आरोप में मामला भी दर्ज किया गया है,सिविल लाइन्स थाना के प्रभारी संदीप रात्रे ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर शहर की निवासी ऊषा अफले के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस के अनुसार, श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ ललित मखीजा को सोशल मीडिया पर पता चला कि अफले राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध रूप से धन इकट्ठा कर रही है.
In
