ब्लाक एवं मनरेगा पार्क का कमिश्नर ने किया जाँच, खामियों को सुधारने का बीडीओ एवं सेक्रेटरी को दिया निर्देश

0
0

जलालपुर/विकास खण्ड कार्यालय जलालपुर एवं मनरेगा पार्क नेवादा का शनिवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निरीक्षण किया । इस दौरान मिली कमियों को सुधारने का बीडीओ एवं सेक्रेटरी को निर्देश दिया। निरीक्षण में ब्लाक कार्यालय के उर्दू ,बाबु,मुख्यलेखाकार,सहायक लेखाकार,मनरेगा,एडीओ कोवापरेटिव, समेत सभी पटलों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उर्दू बाबू के शिकायती पत्र में एक बीबनमऊ गांव में पेयजल की समस्या का प्रार्थना पत्र पड़ा मिला । जिसका निस्तारण बीडीओ और सेक्रेटरी ने लिख दिया की यह शिकायत गलत है ।और रिपोर्ट लगा दिया था । शिकायत कर्ता से बात करके बीडीओ को समस्या का सही तरीके से निस्तारित करने का निर्देश दिए । एडीओ कॉपरेटिव से धान खरीद की जानकारी लिया और कम खरीद होने का कारण पूछा तो उन्होंने बोरे की समस्या बताया । एडीओ पंचायत से ग्राम पंचायतों का 2018/19 का उपयोग प्रमाणपत्र मांगा तो नही दिखा सके । इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराए बृद्धा,दिव्यांग,निराश्रित,पेंशन के लिए आये आवेदन जो पेंडिंग है उसकी जानकारी लिए और शीघ्र आवेदनो की जांचकर सम्मिट करने का निर्देश दिए । मनरेगा व स्थापना पटल की जांच में सब ठीक ठाक रहा । मनरेगा पार्क नेवादा का निरीक्षण करने पर वहाँ की व्यवस्था देखकर संतुष्ट दिखाई दिए । मौके पर मौजूद सेक्रेटरी सरला गौड़ से जन्म मृत्यु रजिस्टर मांगा जो नही दिखा सकी । तो कमिश्नर ने कहाकि अंतिम मृत्यु प्रमाणपत्र कब जारी किए वही बता दीजिए तो उन्होंने बताया गया कि 10 दिन पहले जारी किया गया है । तब उन्होंने सेक्रेटरी को निर्देश दिया कि अगर गांव में किसी की मृत्यु होती है तो सेक्रेटरी सज्ञान में लेकर 21 दिन के अन्दर तत्काल मृत्यु प्रमाणपत्र उसके घर पहुचाये इससे एक अच्छा संदेश जाएगा ।
लेखपाल से वरासत के विषय में पूछने पर लेखपाल ने बताया कि अभियान के तहत सभी वरासत पूर्ण कर लिया गया है। नेवादा गांव की कुछ मनरेगा मजदूर सुनीता , रेखा , शीला के मजदूरी नही मिलने की शिकायत पर कमिश्नर नें बीडीओ से कहा कि काम की है तो पैसा क्युँ नही मिला ।यह स्तिति ठीक नही है इसे तत्काल निस्तारण कराए ।निरीक्षण के दौरान सीडीओ अनुपम शुक्ला,डीडीओ बीबी सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार,बीडीओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी, एडीओ पंचायत उदयशंकर सिंह, एडिओ क्वापरेटिव रत्नेश सिंह, एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव , कानूनगो शुशील त्रिपाठी ,एडिओ आईएसबी अमलेश चौबे ,रोशन श्रीवास्तव ,अनिल सिंह , सुमित सिंह, राकेश उपाध्याय, रणविजय सिंह,अरविंद सिंह के अलावा समस्त सेक्रेटरी व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें