महामारी कोरोना वायरस (covid – 19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

0
0

अंबेडकरनगर 31 मार्च 2020 महामारी कोरोना वायरस (covid – 19) को दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्य हेतु लगाए गए समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान door step delivery की गहन समीक्षा की गई, डीएसओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आज दिनांक 31 मार्च को 865 जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। चिकित्सा सुविधा का जायजा लेते हुए यह पाया गया कि102/108/ALS एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर है, कर्मचारियों का नेता- नीरज (यह 108 एंबुलेंस सेवा का कंपनी का कर्मचारी भी नहीं है,) विनोद जो जिला संचालक है कारण पूछे जाने पर उक्त ने बताया कि हमारी डिमांड सुरक्षा सामग्री का है। अवगत कराना है कि सुरक्षा सामग्री जिला प्रशासन सभी कर्मचारियों को उपलब्ध करा दिया है साथ ही साथ वेतन का भुगतान भी कर दिया गया है परंतु उक्त द्वारा अपने कार्यों में अनियमितता बरते जाने पर नाराज जिलाधिकारी ने नेता-नीरज व सेवा संचालक विनोद कुमार को कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर तत्काल प्रभाव से जेल भेजने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि संबंधित अधिकारी अपने कार्यों में दिलचस्पी लेते हुए इमानदारी पूर्वक जनता की सेवा करते रहें। जनसामान्य को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जनपद अंबेडकर नगर में भूखा नहीं रहना चाहिए। शासन द्वारा प्राप्त सहायता धनराशि को जरूरतमंदों एवं पात्र व्यक्तियों में वितरित कराने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा अधिकारी क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर जायजा लेते रहे। जनपद की सीमाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं, इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर का इस जनपद में प्रवेश नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति बाहर से आए हैं उनका निरंतर जांच किया जाए संदिग्ध पाए जाने पर को क्वॉरेंटाइन विंग में भर्ती कर 14 दिन विधिवत जांच किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर /कंट्रोल रूम प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य रसद अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें