मुंबई :महाराष्ट्र ( Maharashtra ) कांग्रेस (Congress) इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष (president) नाना पटोले (Nana Patole) ने एक हफ्ते बाद आज शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपने पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. पटोले ने यह जिम्मेदारी पार्टी स्टेट चीफ रहे बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat) के हाथों मुंबई पार्टी के कार्यालय में संभाली है. बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने बीते 5 फरवरी को नाना पटोले को अपनी प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. पटोले ने इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने बालासाहेब थोराट का स्थान लिया है जो फिलहाल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार में राजस्व मंत्री हैं.महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने एक गैर-मराठा नेता को प्रदेश इकाई की कमान सौंपने का फैसला किया और कुणबी समुदाय (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले पटोले इस पद के लिए नेतृत्व की पहली पसंद बने. पटोले किसानों के मुद्दों पर मुखर रहे हैं और किसानों के बीच उनका आधार पर भी माना जाता था. हालांकि, प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी के बीच पार्टी को प्रभावशाली नेतृत्व प्रदान कर पाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद के नवनिर्वाचित नाना पटोले ने सम्भाली कुर्सी
In
