महाराष्ट्र में जानलेवा बारिस 60 से ज़्यादा लोगों की मौत,PM और CM उद्धव ने किया मुआवजे का ऐलान

0
0

मुंबई :हाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इनमें 42 लोगों की मौत तटीय रायगढ़ जिले में एक गांव के नजदीक भूस्खलन होने से हुई. वहीं, राज्य में लगातार भारी बारिश होने के साथ रत्नागिरी जिले में भूस्खलन होने के बाद 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कोंकण के पर्वतीय क्षेत्रों से निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह कोल्हापुर जिले में एक बस के एक नदी में बहने से ठीक पहले उस पर सवार 11 लोगों को बचा लिया गया. राज्य में लोगों को बारिश से कोई राहत मिलती नहीं नजर आ रही है, क्योंकि IMD ने छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जो पहले से बारिश से सराबोर हैं,

In