यूपी में राजनीतिक तड़का शिवपाल यादव अब ओवैसी के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधान सभा चुनाव

0
0

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजनीति करवट ले रही है. बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा के अलावा एक अलग मोर्चा बन रहा है, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भी यूपी में एंट्री हुई है. वहीं, कभी सपा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी चुनावी दौड़ में शामिल होने का ऐलान कर रहे हैं. ये सभी एक अलग मोर्चे में शामिल होकर एक दूसरे का साथ देने की योजना बना रहे हैं.इस बीच ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि शिवपाल सिंह यादव भागीदारी संकल्‍प मोर्चा में शामिल होंगे. राजभर ने कहा,‘‘आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से भी मेरी मुलाकात हुई है.’’ उन्होंने ये भी कहा कि जल्‍द ही शिवपाल सिंह यादव ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से भी मुलाकात करेंगे.
राजभर के मुताबिक ‘‘इसके बाद शिवपाल यादव के भागीदारी संकल्‍प मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की जाएगी.’’ राजभर ने कहा कि आप ने उन्‍हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और ‘‘हमने आप को मोर्चा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है.’’ उन्होंने कहा कि आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रस्ताव पर बातचीत करेंगे. उल्‍लेखनीय है कि राजभर ने भागीदारी संकल्‍प मोर्चा का गठन किया है जिसमें छोटे दलों को गोलबंद करने की कोशिश में वह सक्रिय हो गये हैं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें