योगी सरकार का आदेश 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक सभी विधालय,देखिए पूरी जानकारी

0
0

Lucknow :उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब योगी सरकार ने 1 जुलाई से 1 से 8 तक की कक्षा के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इन स्कूलों को खोल दिया जाए, लेकिन फिलहाल स्कूल में बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी. विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए अपने अध्यापकों/कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार बुला सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है, हालांकि स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया गया है. इससे पहले यूपी में 30 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था.

In