आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज व फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत सदरुद्दीनपुर व सिकरौर बाजार को जोड़ने वाला रास्ता वर्षों से अनदेखी का शिकार बना हुआ है|जनता प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के वक्त अनेक वायदे किये जाते हैं और उसे पूरा करने का दृढ़ संकल्प भी लिया जाता है लेकिन चुनाव के संकल्प धरा का धरा रह जाता है|
रास्ते से आवागमन काफी होता है और राहगीरों को परेशानियां भी होती है, रास्ते पर बर्षों से खड़न्जा लगा है खड़न्जे के लगे ईंट अब तो गलने भी लगे है|
In
