देश में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. इसी के तहत 1 जून से 200 ट्रेनें चलेंगी, जिनके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. आज से स्टेशनों के टिकट काउंटर से भी टिकट बुक कराए जा सकेंगे.गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे ने स्टेशनों पर काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी थी. पर अब इसे खोलने के आदेश दिए गए हैं.आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार से रेलवे स्टेशनों के काउंटर से आरक्षण कराया जा सकेगा. रेलवे के बयान में बताया गया है कि आरक्षित यात्रा के लिए यात्री स्टेशनों पर काउंटर से टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे
In
