अम्बेडकर नगर
जहांगीरगंज अंबेडकरनगर लाक डाउन में मजदूर एवं गरीब तबके के लोगों को काफी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को भूख मिटाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।कोरोना महामारी के बीच आलापुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनीता कमल ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुँचकर राहत सामग्री वितरित किया। भाजपा नेता दिनेश पांडेय ने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए महामारी से लड़ाई लड़ने में सहयोग करे शासन प्रशासन जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराएगा और उनके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भगवान पांडेय, श्याम नाथ शुक्ला, श्याम चौबे, आशुतोष मिश्र,बजरंगी, जगदीश सिंह सहित कई अन्य लोग राहत सामग्री वितरण के मौके पर मौजूद रहे।
