जौनपुर :- शासन के निर्देश पर जिले के उन चार स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है, जहां कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जौनपुर शहर के फिरोसेपुर, लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद और बदलापुर तहसील के देवरिया गांव में निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो आठ-आठ घंटे की ड्यूटी देंगे। सील किए गए इन इलाकों में बिना अनुमति किसी का प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा शहर में गोमती नदी के उत्तर क्षेत्र में भी सब्जी, किराना की दुकानें पूरी तरह बंद करा दी गई है। इस क्षेत्र में दुकान खोलकर सामान की बिक्री नहीं होगी। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। शहर के तीनों हॉट स्पॉट गोमती नदी के उत्तरी क्षेत्र में ही आते हैं। जरुरी सामानों की आपूर्ति भी डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जा रही है। कोई नया जमाती नहीं मिला है।
जिले से अब तक कोरोना संदिग्धों के 209 सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। अन्य तीन को वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 41 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
