जलालपुर अम्बेडकरनगर। दिनांक 30-31/10/2020 की रात करीब 1 बजे थाना जैतपुर से सम्बंधित मुकदमा संख्या 261/20 धारा 302 भा.द. वि. से सम्बंधित वांछित अभियुक्त गण योगेंद्र चौहान, इन्द्रबहादुर चौहान पुत्र शत्रुघ्न चौहान निवासी उष्मा जोल्हापुर जिसकी छुपने की सूचना मालीपुर थानाक्षेत्र के घुरहूपुर गांव में हुई अपने बहनोई रिस्तेदार चन्दनधारी चौहान के यहाँ छुपे होने की सूचना पर जैतपुर पुलिस तलाश व दविश देने गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जैतपुर पुलिस के तहरीर पर स्थानीय थाना में कुल 8 लोगो के बिरुद्ध सरकारी काम मे बाधा समेत अन्य वांछित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना में हत्या के दर्ज मुकदमे में दो आरोपी फरार थे। जिनके घुरहूपुर गांव में चन्दनधारी चौहान के घर छुपे होने की सूचना मिली थी।
बीते शुक्रवार की रात को जैतपुर थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता मय हमराह व मालीपुर पुलिस के साथ छापेमारी में गये थे जहाँ परिजनों ने पुलिस टीम को काम करने नही दिया और गाली गलौज व धमकी दिया। जैतपुर पुलिस के तहरीर पर स्थानीय थाना में चन्दनधारी, शकुंतला,कृष्णकुमार, श्रवण कुमार, अंगद,आशा चौहान, लीलावती, सुभम के विरुद्ध 147/186/332/352/504/506 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
सरकारी काम मे बाधा पहुँचाना पड़ा मंहगा 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
In
