सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
0

गाजीपुर/जिले में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न। जिसके मुख्य अतिथि (राजस्व अधिकारी) सुशील श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं बुके देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बार बेंच में समन्वय बनाएं रखने का पूरा प्रयास करूंगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन बालेश्वर सिंह (एडवोकेट) ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शपथ समारोह में धनंजय सिंह, अनिल सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह “बागी”, बृजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, यशवंत सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, रमेश राय , राजीव कुमार सिंह के साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In