अम्बेडकर नगर।
आलापुर तहसील मुख्यालय एवं रामनगर चौक क्षेत्र में सैकड़ों राहगीरों एवं कई दुकानदारों को मास्क प्रदान किया गया।
इस विपदा की घड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार निरंतर अपने गृह जनपद अम्बेडकरनगर के विधानसभा क्षेत्र आलापुर (सुरक्षित) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को जागरूक करने एवं मास्क, गमछा तथा अन्य सामान वितरण करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पुनः अपनी टीम के साथ आलापुर तहसील मुख्यालय एवं रामनगर चौक क्षेत्र में सैकड़ों जरूरतमंदों, राहगीरों एवं दुकानदारों को मास्क प्रदान किया। तथा लोगों से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने का आवाहन किया। और सभी को बताया भी कि सावधानी के साथ लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।
