आजमगढ़ लखनऊ में हुई अजीत सिंह की हत्या से, भयभीत आजमगढ़ की विधायक

0
0

पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या में अजीत सिंह थे गवाह। कल लखनऊ की गोमती नगर में मोहम्मदाबाद गोहना मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के बाद आजमगढ़ सगड़ी से विधायक वंदना सिंह का परिवार भयभीत वंदना सिंह के पति सर्वेश सिंह सीपू जो कि सगड़ी से पूर्व विधायक थे, उनकी हत्या 19 जुलाई 2013 में जीयनपुर बाजार में उनके आवास के पास कर दी गई थी इस हत्या में पूर्व विधायक सीपू सिंह के साथ भरत राय की भी मौत हुई इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई और इस मामले में तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई मामला पूर्व विधायक की हत्या से जुड़ा हुआ था इसलिए इस मामले को कुछ दिनों बाद जांच के लिए सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था, इस मामले में पूर्वांचल के माफिया और इसी जिले के रहने वाले कुण्टू सिंह का नाम सामने आया था जो इस समय जेल में बंद है और सीपू सिंह हत्याकांड में कुंटू सिंह सहित उसके कई साथियों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है और उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुकदमे का निर्णय समय बद्ध तरीके किया जाना है।
इस हत्याकांड में अजीत सिंह भी पूर्व विधायक सिपू सिंह की ओर से गवार थे सीपू सिंह के भाई संतोष सिंह टीपू की गवाही पूरी हो गई अब अजीत सिंह को न्यायालय में इस हत्याकांड की गवाही करनी थी संतोष सिंह ने बताया कि अजीत सिंह को कुछ दिन पहले से इस बात की धमकी मिल रही थी कि वह मेरे भाई पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में माफिया कुंटू सिंह के विरुद्ध गवाही ना करें। लेकिन वह इस बात से भयभीत नहीं हुई और वह गवाही करने वाले थे अजीत सिंह की हत्या इसी का परिणाम है आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर परिवार और स्वयं की सुरक्षा की मांग की है। संतोष सिंह टीपू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने उनको सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है, लेकिन वह जेल अधिकारियों से खास नाराजगी कि उनका कहना है कि कुंटू सिंह आजमगढ़ की जेल में ही बंद है और वहां से खुलेआम मोबाइल के जरिए लोगों को धमकियां दे रहा है और उसने कल लखनऊ में हुई हत्या को अंजाम दिलवाया, जिससे कि वह मेरे भाई पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या के मामले में अजीत सिंह की गवाही ना हो सके।
वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने संतोष सिंह को सुरक्षा का आश्वासन दिया। वही आरोपी कुंटू सिंह को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, उस मुकदमे में सुनवाई भी की जा रही है। मर्डर को लेकर आजमगढ़ की पुलिस भी पूरे मामले में पैनी नजर रख रही है। बताया कि हाल ही में संपत्ति जब्ती और 3 गंगस्टर की कार्रवाई भी की गई।
सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक यहां यह बात भी महत्वपूर्ण है कि अजीत सिंह और कुंटू सिंह पहले एक ही साथ काम किया करते थे और इलाके में इनका बहुत वर्चस्व था किसी बात को लेकर दोनों में अदावत हो गई और अजीत सिंह ने अपना एक अलग गिरोह खड़ा कर लिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें