आजमगढ़/लालगंज ब्लाक के अंतर्गत असाउर टिकर गांव में, ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान अवधेश सरोज द्वारा कोई भी कार्य गांव में नहीं हो रहा है ना ही किसी को आवास मिला है और जो आवास आया है उसको गलत लोगों को गलत ढंग से दे दिया गया है और ना ही नालियों को भी साफ नहीं किया जा रहा है, दिनांक 12/12 /2020 दिन शनिवार को पहुंचे लालगंज के S.D.M पंकज श्रीवास्तव व C.O सदर, उनके द्वारा सामुदायिक शौचालय जो गांव से थोड़ी दूर पर सुनिश्चित किया गया, और कार्य कराए जाने का आश्वासन भी दिए मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश मौर्या गोसाई बाज़ार व A.D.O.पंचायत ओपी सिंह ने मिलकर पूरे गांव का निरीक्षण किया।
लालगंज S.D.M पंकज श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि शुक्रवार के दिन चकाउट कराने व गांव की नालियों को साफ कराने, उनके मकानों के आवास पर एक नजर डालते हुए उन्हें शुक्रवार के दिन पूरे कार्यों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने वो कार्रवाई करने का आदेश दिये।
ब्लॉक संवाददाता रिंकू चौहान
