इजराइल एमबससी के पास आईईडी विस्फोट,हाई अलर्ट पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश

0
0

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने यहां इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को हुए आईईडी विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति से अवगत कराया.अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद मंत्री दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं.इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट को लेकर इजराइली विदेश मंत्री गबी अशकेनजी से बात की. इजराइल दूतावास के बाहर विस्फोट पर एस जयशंकर ने कहा, “हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है.” जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इजराइल के राजनयिकों, मिशन की पूरी सुरक्षा की जाएगी,धमाके के बाद यूपी और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी में सभी प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. खुफिया तंत्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है. बता दें कि यूपी में अयोध्या को खास तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भी शुरू हो चुका है, जिसको देखते हुए दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद रामनगरी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें