उड़ान मंत्रालय ने बुलाई एयरपोर्ट डायरेक्‍टर्स की बैठक,देश में कल से शुरू होगी उड़ाने

0
0

नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अब करीब 2 महीने बाद 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो रही हैं. इस बीच देश के विभिन्‍न एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को सभी बड़े एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर्स की एक बैठक बुलाई है. इसमें कल से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को लेकर तैयारियों पर चर्चा होनी है.

देश में कल से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने वाली हैं. ऐसे में रविवार को सभी बड़े एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर्स से मंत्रालय की बैठक में शामिल होने को कहा गया है.
राज्‍यों की तैयारियों की भी जानकारी देंगे
इस बैठक में शामिल होने वाले सभी एयरपोर्ट डायरेक्‍टर्स अपने-अपने एयरपोर्ट में घरेलू उड़ानों को लेकर हो रही तैयारियों पर विस्‍तृत प्रजेंटेशन देंगे. ये एयरपोर्ट डायरेक्‍टर्स मंत्रालय को राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेश की ओर से इसके लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी देंगे.

दो महीने बाद शुरू होंगी उड़ानें
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा. दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं.

जारी किए गए दिशानिर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने घरेलू यात्रा के लिए रविवार को दिशा-निर्देश जारी कर यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी और राज्यों से हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के प्रस्थान बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है. घरेलू यात्रा (हवाई/ट्रेन/ अंतर राज्यीय बस यात्रा) के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया कि संबंधित एजेंसियों को यात्रियों को टिकट के साथ क्या करें और क्या न करें की सूची भी उपलब्ध करानी होगी.

रेलू यात्रा संबंधी दिशा-निर्देशों में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के साथ ही विमानों, ट्रेनों और बसों के भीतर भी कोविड-19 संबंधी उचित घोषणा की जानी चाहिए जिसमें एहतियाती कदमों के पालन की जानकारी भी शामिल हो.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें