आलापुर अम्बेडकरनगर– एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने रामनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक प्रतीक क्लीनिक के संचालक डॉक्टर एस के राय पर पुष्प वर्षा कर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं डॉ राय की पत्नी भाजपा नेत्री एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉक्टर पूनम राय ने भी उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर तथा पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव में जहां सरकारी स्वास्थ्य कर्मी अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं वहीं पर निजी प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सक भी पूरे सेवा भाव से इस कार्य में जुटे हैं। निजी चिकित्सकों का हौसला आफजाई करने की पहल एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने की। एसडीएम ने डां एस के राय के इस त्याग एवं सेवा भाव के लिए उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत तथा सम्मानित किया।
In
