किसान आंदोलन :किसानों ने एक दिन की भूख हड़ताल जारी कहा की देश के लोग भी करे भागीदारी

0
0

नई दिल्ली :किसान आंदोलन (Farmers Protest) के 26वें दिन आज किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं. किसान आज क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करे रहे किसानों ने कड़ाके की ठंड के बीच आज एक दिन की ‘क्रमिक’ भूख हड़ताल शुरू कर दी. किसान नेताओं के अनुसार प्रदर्शन कर रहे किसान अलग-अलग समूहों में भूख-हड़ताल करेंगे और पहले समूह में 11 लोग होंगे. दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर संवाददाता सम्मेलन में रविवार को कहा था, ‘‘सोमवार को किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. इसकी शुरुआत सिंघू बॉर्डर समेत यहां प्रदर्शन स्थलों पर 11 सदस्यों का एक दल करेगा.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘हम देशभर में सभी प्रदर्शन स्थलों पर मौजूद सभी लोगों से इसमें भाग लेने की अपील करते हैं.’’

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें