अंबेडकरनगर
कृषि विभाग की तमाम कवायद जनपद के सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि का लाभ दिलाने में विफल साबित हो रही है।
किसान निधि सम्मान योजना के अंतर्गत कई किसानों का पैसा नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से किसान परेशान हो रहें है वह उस पैसे के लिए तहसील और कृषि विभाग का निरंतर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन तहसील और कृषि विभाग की परिक्रमा करने से भी उनकी कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की गई और इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करती है. किसानों को हर साल 3 किस्तों में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अकबरपुर तहसील के अंतर्गत किसान लगातार किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए लगातार दौड़ लगा रहे हैं। किसी का आधार कार्ड बैंक से नही लिंक है तो किसी का अकाउंट सही नही है इससे किसान काफी परेशान हैं। जबकि कुछ किसानों का अकाउंट आधार से ही खुला है लेकिन बैंक से वेरीफाई नहीं है या कुछ त्रुटियां हैं। इस सब को लेकर किसानों में काफी रोष व्याप्त है।
