चैनपुर अम्बेडकरनगर।
*केमास न्यूज़ का दिखा खास असर पालक 5 रुपये व टमाटर 10 रुपये किलो बिक रहा*
कोरोना जैसी महामारी से देश जहाँ जूझ रहा है वही पर लाकडाउन के इस दौर में चैनपुर बज़ार में व्यापारियों द्वारा ज्यादा दाम पर सब्जी व राशन बेचा जाने लगा था।जहाँ आलू 40 रुपये, टमाटर 60 रुपये , मिर्च 200 रुपये लोग बेच रहे थे। इसको लेकर केमास न्यूज़ अम्बेडकर नगर के ब्यूरो चीफ इसरार अहमद ने प्रशासन से शिकायत की थी। जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लिया और आज के दिन टमाटर 10 रुपये व 15 रुपये मिर्च 80 रुपये, पालक 5 रुपये , आलू 25 रुपये बिक रहा है। इससे गरीब जनता काफी खुश नजर आयी। अब सबको सब्जी खरीदने में कोई दिक्कत नही आ रही है। चाहे गरीब हो अमीर हो सब्जी व राशन उचित मूल्य से मिल जा रहा है।
In
