Mumbai:बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद (Irrfan Khan Died) मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान खान को कोलन इनफेक्शन (Colon infection) के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके आज बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई.फिल्ममेकर शूजित सरकार (Shoojit Sarkar) ने ट्वीट कर उनके निधन की सूचना देते हुए दुख जाहिर किया है.जीत सरकार ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे प्रिय दोस्त इरफान, तुम लड़े, लड़े और लड़ते रहे. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम फिर मिलेंगे. सुतापा और बाबिल के प्रति समर्पण. आप भी लड़े, सुतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सलामी.
आपको बता दें कि इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था . वह अभी 54 साल के ही थे. उनकी मौत से पूरे बॉलीवुड को एक गहरा सदमा पहुंचा है. वे कल से ही ICU में भर्ती हुए थे.
बता दें 2018 में ही इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद वह लंदन में अपना इलाज करा रहे थे. इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा वापसी की. हाल ही में करीना कपूर और राधिका मदान के साथ उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ भी रिलीज हुई.
बीते दिनों ही उनकी मां सईदा बेगम का भी निधन हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. मां की मौत के तीन दिन बाद ही फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उनका निधन हो गया
