लखनऊ : कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम उच्चस्तरीय बैठक की और इसमें उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई आदेश दिए. उन्होंने होली के त्योहार को लेकर लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सचेत रहें और आपसी सतर्कता और सावधानी बरतें.सोमवार की शाम को योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने होली, पंचायत चुनाव और दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के मद्देनजर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए और इसके अलावा उन्होंने 24 से 31 मार्च तक कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद रखने के भी निर्देश दिए.
In
