कोरोना के नाम पर घोटाला : स्वाथ्य विभाग ने नहीं दिया हिसाब, BJP विधायक ने 25 लाख रुपया माँगा वापस

0
0

हरदोई :हरदोई के BJP विधायक श्याम प्रकाश ने  Covid19 के लिए दी अपनी निधि के ₹25 लाख अपनी ही सरकार से वापस मांगे है। फंड देने के बाद उन्होंने स्वाथ्य विभाग में भ्रष्टाचार की खबरों पर खर्च का हिसाब मांगा था। जब जवाब नहीं मिला तो पत्र लिखकर फंड में दिया हुआ पैसा वापस मांगा है। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधायक निधि से कोरोना फंड में 25 लाख रुपये दिए थे।

बता दें कि अब वह इन पैसों को वापस मांग रहे हैं। इस संबंध में विधायक ने हरदोई जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है और कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए। विधायक श्याम प्रकाश आरोप लगाया कि उनके द्वारा दी गई विधायक निधि का कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। नहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि बार-बार कहने पर भी प्रशासन द्वारा पैसों का कोई हिसाब भी नहीं दिया जा रहा। ऐसे में विधायक ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में निर्गत की विधायक निधि की राशि को तत्काल वापस उनकी निधि के खाते में भेजा जाए ताकि इसका इस्तेमाल जनहित के अन्य कार्यों में किया जा सके।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें