कोरोना से मिल रही राहत के बीच ब्लैक फ़ंगस ने बड़ाई मुसीबत

0
0

नई दिल्ली :देश में जारी कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस ने मुसीबत बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन इन सबके बीच ‘ब्लैक फंगस’ ने टेंशन बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से 90 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, हरियाणा और दिल्ली में भी लोगों की जान गई है. इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के बाद कई राज्यों ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) को महामारी घोषित कर दिया गया है. गुजरात, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, पंजाब ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) को महामारी रोग अधिनियम (Epidemic Diseases Act 1897) के तहत अधिसूचित किया है. वहीं, हरियाणा और राजस्थान पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी के तहत अधिसूचित कर चुका है.स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा, ‘फंगस संक्रमण का परिणाम कोविड रोगियों में दीर्घकालिक रुग्णता और मौतों की संख्या में वृद्धि के रूप में सामने आ रहा है.’ उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के उपचार के लिए विभिन्न नजरियों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है जिसमें आंखों के सर्जन, कान-नाक-गला विशेषज्ञों, सामान्य सर्जन और अन्य का दृष्टिकोण शामिल हो तथा कवक रोधी दवा के रूप में एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

In