विकासखंड फूलपुर के अंतर्गत ग्राम सभा गद्दोपुर के मूलनिवासी रामू पुत्र रामकुमार जिनका घर लगभग 10 दिन पहले बारिश के चलते ढह गया घर गिर जाने के बाद रामू पुत्र रामकुमार ने ग्राम प्रधान योगेंद्र चौहान गद्दोपुर को कई बार सूचना दिए लेकिन उन्होंने आश्वासन के सिवाय आज तक, देखने तक नहीं आए और यह झूठा दिलासा दिलाते रहे की हम लेखपाल व ग्राम सचिव को लेकर इसका मौके पर देखकर मुआयना करेंगे और उचित सरकारी लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे किंतु आज तक ग्राम प्रधान योगेंद्र चौहान देखने भी नहीं आए पीड़ित रामू का कहना है कि हमारे पास दो ही मकान था कि वह भी बारिश में ढह गया मेरे पास छोटे-छोटे 4 बच्चियां हैं और इस बारिश के मौसम में हम कहां रहे यह जिल्लत देखने के बावजूद भी ग्राम प्रधान अभी तक देखने नहीं आए अब हम किसको सूचना दें और किससे अपनी व्यथा कहें रामू के पिता का कहना है की यह सूचना रामू के देने के बाद मैं भी दो बार प्रधान को सूचना दे चुका हूं लेकिन इसका कोई भी असर नहीं हुआ इसे ग्राम प्रधान की लापरवाही कहीं जाए य अनदेखी जहां शासन-प्रशासन इस प्रकृति आपदा से निपटने के लिए सशक्त है वही लेखपाल व ग्राम सचिव की लापरवाही दिखाई पड़ रही है
गरीब परिवार घर से हुआ बेघर ग्राम प्रधान व लेखपाल कि बड़ी लापरवाही के कारण
In
