गाज़ी फाउन्डेशन के अध्यक्ष एवं AIMIM पार्टी के जिला अध्यक्ष मुराद अली ने पीड़ित परिवार को ब्लड देकर पेश की इंसानियत की मिसाल

0
0

अम्बेडकर नगर :-
23-दिसम्बर 2020 को एक बार फिर ग़ाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी एवं AIMIM जिलाध्यक्ष मुराद अली साहब ने इंसानियत की मिसाल पेश की। इल्तिफ़ातगंज के रहने वाले सनाउर्ररहमान की बहन जिनका नाम मुक़द्दसुन्निशा है,जो कैंसर से पीड़ित हैं उनको ब्लड की सख्त जरूरत थी,जिले के सारे ब्लड बैंक में संपर्क करने पर कहीं ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी,जिसके बाद ग़ाजी फाउण्डेशन के सदस्य तौहीद आलम ने मेडिकल कॉलेज सदरपुर में आकर अपना ब्लड डोनेट कर मरीज को ब्लड उपलब्ध कराया।
इसके साथ ग़ाजी फाउंडेशन द्वारा 2012 यूनिट ब्लड मरीजों को उपलब्ध कराया जा चुका है,
इस मौके पर AIMIM कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन साहब,सरफराज खान,शाहमोहम्मद छोटे,रोज हैदर और गुड्डू खान मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें