ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण

0
0

जलालपुर अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के ग्रामीण विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत विकासखंड भियांव की ग्राम पंचायत भियांव तथा रतना में मनरेगा के कार्य को देखा गया और ग्रामसभा रतना में बने गौशाला का भी निरीक्षण किया वहां पर सफाई को लेकर नाराज़गी भी ज़ाहिर की। उन्होंने शख्त लफ्ज़ो में हिदायत दी कि विकास कार्य व साफ सफाई के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी । इसके पश्चात विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत लखमीपुर में तथा चक बसैया में निरीक्षण किया गया माननीय मंत्री जी के साथ मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के ग्रामीण विकास के सभी अधिकारी संयुक्त विकास आयुक्त अयोध्या मंडल तकनीकी सेल के तकनीकी अधिकारी आदि उपस्थित रहे। मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे मजदूरों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क दिए गये तथा मजदूरों को सलाह दी गई कि वे काम पर जब भी आएं या बाहर जब भी निकले तो बिना मास्क के ना निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें