चैनपुर अम्बेडकर नगर।
*ग्राम पंचायत किशुनदास पुर के प्रधान पति का सराहनीय कार्य*
अपने हाथों से दाल भवरी बना कर अन्य प्रदेशों से आये लोगो का अपना परिवार समझकर भोजन करा रहे हैं ओ खुद और एक व्यक्ति को रसोई में लगाकर भोजन बना रहेे हैं। जानकारी के मुताबिक 6 लोग बाहर से आये हैं और ओ लोग प्राथमिक विद्यालय मद्धपुर में रुके हुए हैं। उन लोगों की सारी व्यवस्था उपलब्ध कराये हैं। ऐसे जिम्मेदार प्रधान पूरे देश मे होना चाहिए जो पूरे गांव के लोगो के दुख सुख में हमेशा काम आये।
In
