घर जा रहे व्यक्ति के बाइक की हुईं छीनैती

0
0

 

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के थाना दोस्तपुर के अन्तर्गत ग्राम पहाड़पुर वैश्य में पल्सर बाइक की छीनैती कल दिनांक 19/05/2024 समय 8:30 बजे के आस पास बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था कि घात लगाकर बैठे चोरों ने बाइक को छीन कर भागने में सफल हो गए। और बाइक सवार को असलहे के बट से मार कर लहूलुहान कर दिया जिससे वह घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जा कर इलाज कराया और प्रशासन बाइक को खोजबीन चालू कर विधिक कार्यवाही मे जुट गई है। बाइक सवार अतुल कुमार (मोनू) पुत्र रमेश चंद्र जो कि पहाड़पुर वैश्य के निवासी है। जबकि जहां पर बाइक की छीनैती हुईं है वहां से उस व्यक्ति के घर की दूरी 700 मीटर के आस पास है। अतुल कुमार ने थाने तहरीर दे दिया है जिसमें प्रशासन बाइक की खोज में जुट गई हैं।

अशोक कुमार पत्रकार
केमास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें