चंदौली जिला में केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सपन्न

0
0

जखनियां /गाजीपुर-चंदौली जिला के चहनियां ब्लॉक अंतर्गत मारूफपुर बाजार में केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के जिला तहसील ब्लैक के पदाधिकारियों का आईडी कार्ड का वितरण किया गया, कार्ड वितरण समारोह में छतरपुर जनसंपर्क कार्यालय के उत्तर प्रदेश जन सम्पर्क अधिकारी श्री रामनिवासगौतम, मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल, मंडल कोषा अध्यक्ष नितीश कुमार गौतम, जौनपुर जिला अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी जौनपुर जिला के तहसील मड़ियाहूँ के तहसील युवा अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मौर्या गाजीपुर जिला के जखनियां तहसील संवाददाता शिवलोचन जी आदि उपस्थित रहे ।कार्ड वितरण के पश्चात वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम जी ने संगठन का महत्व एवं कार्ड का महत्व के विषय पर प्रकाश डाला जौनपुर जिला के जिला अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने संगठन के द्वारा क्षेत्रों में कैसे कार्य करेंगे इस पर प्रकाश डालामंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल ने इसके नीतियों एवं कैसे हम क्षेत्र में कार्य करेंगे पर प्रकाश डाला तथा मंडल कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार गौतम ने कार्ड वितरण का संचालन किया, समारोह का संचालन गाजीपुर जिला के जखनियां तहसील संवाददाता शिव लोचन जी ने हर प्रकार से क्षेत्र में कैसे अधिकारियों के सम्मुख हम अपनेआप को प्रस्तुत करेंगे और कैसे क्षेत्रों में कार्य करेंगे और किस तरह से हम लोगों को क्षेत्रों में जागरूक करेंगे तथा उनके विश्वास को कायम रखने के लिए हम उनके कैसे मदद करगे इन सभी विषयो पर प्रकाश डाला और बताया कि आप लोग जो केंद्रीय मानव धिकार सेवा संगठन नई दिल्ली का कार्ड प्राप्त किया है उस कार्ड को किसी भी क्षेत्र में इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे तथा चंदौली जिला के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति तथा जिला महिला उपाध्यक्षा नीतू देवी ने भी अपने अपने विचारों को रखा।कार्ड वितरण समारोह में सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने अपने कार्डों को प्राप्त कर अति उत्साहित दिखे और क्षेत्रों में कार्य करने का संकल्प लिया तथा केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के नीति एवं जनजागरूकता एवं लोगों के उत्थान के विषय में जानकारी प्राप्त कर अति उत्साहित हुए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें