चकिया क्षेत्र के डिरेहु गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन बच्चे झुलसे

0
0

चन्दौली/ चकिया:-कोतवाली क्षेत्र के डिरेहु गांव में रविवार शाम को गांव से बाहर सिवान में शौच के लिये गए गांव के तीन बालकों को बेमौसम हुई बारिश से मौसम खराब होने के कारण अचानक गिरी बिजली ने अपने चपेट में ले लिया और आकाश से बिजली गिरने से तीन बालक गम्भीर रूप से घायल हो गए और चिल्लाने लगे।मौके पर पहुँचे आस पास के लोगों ने उठाकर घर ले आये। तथा डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची 112 नम्बर की टीम ने घायल युवकों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली के डिरेहु गाँव निवासी सुरेन्द्र यादव 15 वर्ष, सतीश खरवार 13 वर्ष, अवनीश पासवान 16 वर्ष शौच करने के लिए गांव के बाहर सिवान में गये हुए थे।कि अचानक गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज चमक से आकाशी बिजली ज़मीन पर गिरी।जिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और चिल्लाने लगे मौके पर पहुँचे आसपास के लोगों ने चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुँची112 पुलिस ने तीनों लोगों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ सुरेन्द्र यादव की हालत ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है।हालाकि तीनों लोगों का इलाज चल रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें