लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की 11 जुलाई को जारी नई जनसंख्या नीति पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सवाल उठाए हैं. आज मंगलवार को तीन ट्वीट में मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति पर सवाल खड़े किए. बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का जनसंख्या नियंत्रण के लिए लाया जा रहा नया बिल, इसके गुण-दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिन्ता के प्रति गंभीरता व इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की नीति व नीयत दोनों पर शक व सवाल खड़े कर रहा है.उन्होंने कहा कि लोगों को इसमें गंभीरता कम व चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार थोड़ी भी गंभीर होती तो यह काम सरकार को तब ही शुरू कर देना चाहिए था, जब योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी थी. इसको लागू करने के बाद सरकार इस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करती तो अब यहां विधानसभा चुनाव के समय तक इसके नतीजे भी मिल सकते थे
जनसंख्या नीति पर बसपा मुखिया ने उठाए सवाल कहा की इसमें राजनीतिक स्वार्थ है।
In
