आजमगढ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा अतरौलिया 100 शैय्या बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। अतरौलिया हॉस्पिटल में अन्य जनपदों तथा प्रदेशों से आए हुए 124 व्यक्तियों को एहतियात के लिए 14 दिन क्वारंटाइन में रखा गया है, ये लोग उन जगहों से आये हैं, जहाॅ पर कोरोना वायरस के मरीज पाये गये हैं। जिन लोगों को सर्दी, जुकाम या बुखार है, उन लोगों का अलग रखा गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मरीजों का हालचाल एवं उनके खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें समझाते हुए 14 दिनों के लिए डॉक्टर के संरक्षण में रहने को कहा। उन्होने बताया कि यदि कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिलता है तो आप लोगों को सम्मानपूर्वक घर भेज दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अतरौलिया चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों की स्क्रीनिंग करते हुए उनके खान-पान की व्यवस्था को समय करने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि यदि कोई उचित व्यवहार नही करेगा तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा एवं यदि कोई अस्पताल से भागना चाहे और अस्पताल में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा अतरौलिया 100 शैय्या बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण
In
