आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की संज्ञान में आया था कि ठेकमा के प्रधान या उसके प्रतिनिधि द्वारा किसी दीहाड़ी मजदूर से (जिसके खाते में 1000 रू0 की धनराशि भेजी गयी) कुछ अवैध धनराशि की मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी ठेकमा को ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से आपराधिक कृत्य की जांच कराने के लिए निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि ये सारे पैसे लोगों के बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। यदि ऐसी कोई अवैध धनराशि की मांग कोई व्यक्ति या संस्था करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
In
