आजमगढ़ जिला अधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला अग्रणी प्रबंधक UBI को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और दिनांक 31 मार्च 2020 तक कोविड-19 आपदा के दृष्टिगत काफी लोगों को राहत के रूप में धनराशि उनके खाते में अंतरित की जा रही है । उक्त सहायता राशि निकालने के लिए समस्त बैंकों में भारी भीड़ हो सकती है । इसलिए दिनांक 1 अप्रैल 2020 से दिनांक 15 अप्रैल 2020 के मध्य यह सावधानी आवश्यक है कि उनको पक्तिबद्ध कर एक-एक मीटर की दूरी पर रखना सुनिश्चित किया जाय और अनुशासित ढंग से उनको भुगतान हो।
जिलाधिकारी के संज्ञान मे आया कि बैंको में माह मार्च 2020 में बैंको ने अपना स्टाफ कम कर लिया हैं, किन्तु LDM UBI अवगत हैं कि लगभग 1.25 लाख पेंशन के लाभार्थी हैं , लगभग 30000 सन्ननिर्माण कर्मकार पंजीकृत श्रमिको को सहायता धनराशि दी जा रही है । इसके अतिरिक्त लगभग 20000 दिहाड़ी मजदूरों को भी सहायता धनराशि बैंको के माध्यम से दी जाएगी।
इस प्रकार 1.50 से 2.00 लाख के मध्य स्वभाविक रूप से अपनी पेंशन / सहायता धनराशि बैंकों से निकालने के हेतु बैंक में जायेगें । ऐसी स्थिति में सभी बैंकों के प्रबंधको एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्टिष्ट कर दिया जाए कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपने – अपने बैंको के सामने एक – एक मीटर की दूरी पर कम से कम 50 लोगों को खड़ा होने के लिए गोले अवश्य बनाये जायl जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी प्रबंधक UBI से अपेक्षा किया है कि इसे समस्त बैंक को प्रेषित करें, ताकि इस अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो सके ।
जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी प्रबंधक UBI से अपेक्षा किया है कि इसे समस्त बैंक को प्रेषित करें, ताकि इस अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो सके
In
