जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील निजामाबाद के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

0
0

आजमगढ़/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कोविड-19 के गाईडलाइन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील निजामाबाद के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 83 मामले आये, जिसमे से 02 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 81 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्राप्त मामलों में 50 राजस्व के, विकास के 19, पुलिस के 13, शिक्षा के 01 मामले शामिल हैं।
प्रार्थीगण दिनेश यादव, अमित, नवीन, प्रवेश व लालधर ग्राम सोफीपुर, पो0 व तहसील निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायता सोफीपुर वि0ख0 तहबरपुर के चैहान बस्ती में नाली गाटा सं0 77 पर क्षेत्र पंचायत के द्वारा पक्की नाली का नव निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमंे सेमा ईंट व सफेद बालू से निर्माण हो रहा है। जो कि सरकारी बजट व मानक के विपरीत कार्य है, जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर को निर्देश दिये कि स्वयं जाॅच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रार्थी बुधिराम पुत्र स्व0 चन्द्रबली ग्राम बुद्धसेनपुर थाना व तहसील निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के आ0नं0 269 का पत्थल नसब हो गया है। विपक्षीगण महेन्द्र पुत्र ललसू, शैलेश व विशेष पुत्रगण महेन्द्र व जीतनरायन पुत्र सूर्यबली व शनि, विशाल पुत्रगण जीतनरायन, अमन पुत्र जलन्धर, आकाश पुत्र अशोक प्रार्थी को कब्जा लेने नही दे रहे हैं। उपरोक्त व्यक्ति इतने मनबढ़ हैं कि प्रार्थी को कई बार लाठी व डण्डा से मार चुके हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद को निर्देश दिया कि उक्त प्रकरण की जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा, इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, डीडीओ रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह, एसडीएम निजामाबाद राजीव रतन सिंह, तहसीलदार निजामाबाद सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें