अंबेडकरनगर 11 मई 2020
आज के दिन की तीसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 06107 श्रमिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन द्वारा 1149 यात्री कोयंबटूर, तमिलनाडु से चलकर अंबेडकर नगर, अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर 8:10pm बजे पहुंची। इस दौरान मौके पर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मौके पर उपस्थित रहे। सभी यात्रियों को एक-एक करके क्रमवार उतारते हुए बसों में बैठाकर सुरक्षित एकलव्य स्टेडियम ले जाया गया। मौके पर स्टेडियम में उपस्थित सकुशल डॉक्टरों द्वारा इनका स्कैनिंग किया गया इसके उपरांत भरपेट भोजन कराते हुए उनके गंतव्य तक भिजवाने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। इस दौरान सभी यात्रियों को भरपेट खाना खिलाने के उपरांत एक-एक लंच पैकेट भी दिया गया।
In
