कटेहरी अम्बेडकरनगर – विधानसभा कटेहरी 277 क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बहोरीपुर गांव में गांव वालों से सूचना मिलते ही गांव के एक हैंडपंप जो कई महीनों से खराब पड़ा था जिससे गांव वालों को पानी के लिए काफी संकट था इसको देखते हुए नन्दू यादव जिला पंचायत पद प्रत्याशी ने अपने टीम के साथ नल की मरम्मत करवाई । ताकि गांव वालों को सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था हो सके। इनके इस अच्छे कार्य से गांव के लोग काफ़ी खुश नजर आये। और उनकी प्रशंसा करते हुए नही थके।
In
