टाण्डा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू ने अपने हाथों से ईंट रखकर सी सी रोड बनाने का किया शुभारंभ

0
0

टाण्डा अम्बेडकर नगर:-
जहाँ पर प्रदेश की जनता भाजपा को जुमलों की सरकार बता रही है वही पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा है हर गांव गरीब किसान के साथ समाज के अंतिम ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाह रही है। हर स्तर पर विकास जिसके लिए टाण्डा विधायक संजूदेवी के प्रयास लगातार जारी है कि शासन की मंशा जमीन पर दिखे आज उसी क्रम में विधानसभा के गांव गौर गुजर में गांव वालों को दुशवरियों का सामना न करना पड़े सी सी को प्रस्तावित किया था सोमवार वाले दिन इसकी विधिवत पूजन के साथ कार्यकताओं व गांव वालों की उपस्थिति प्रतिनिधि श्याम बाबू के करकमलों द्वारा प्रारम्भ करवाया विकास के इस कार्य से खुश गांव वालों ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है उन्होंने कहा कि देशहित में दर्जनों काम मोदी और योगी ने करके ब्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करने वालो की दुकानों बन्द कर दिया जो समाज को विघटन की तरफ ले जाने का काम करती थी इस अवसर पर दान बहादुर यादव मण्डल अध्यक्ष, संजीव मौर्य,राम पाल, अरविंद श्रीवास्तव, सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्जनों गांव के लोग मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें